मेहुल चोकसी ने भारत न आने के गिनाए कई बहाने, कोर्ट को सौंपी बीमारियों की लंबी लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 04:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत से करोड़ों रुपए लेकर भागे कारोबारी मेहुल चोकसी भारत वापिस न आने के कई बहाने बना रहा है। चोकसी ने मुंबई के पीएमएल कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि वह अपनी खराब सेहत की वजह से यात्रा कर पाने में असमर्थ है, लिहाजा उसे कोर्ट में पेश होने से छूट दी जाए। अदालत को दी गई एक मेडिकल रिपोर्ट में उसने कहा कि उसके दिमाग में खून का थक्का जमा हुआ है, उसे हाइपर टेंशन है, इसके अलावा उसे पैरों में भी दर्द है, साथ ही वह डायबिटीज का भी मरीज है।

अदालत के सामने रखी लंबी बीमारियों की लिस्ट 
पीएनबी घोटाले में मेहुल चोकसी पर देश का करोड़ों रुपया लेकर फरार होने का आरोप है। मेहुल चोकसी ने अदालत के सामने अपनी लंबी बीमारियों की लिस्ट सामने रखी है। इन बीमारियों में दिल की बीमारी, दिमाग की बीमारी, मोटापा, सांस लेने में परेशानी जैसी बीमारियां, आर्थराइटिस शामिल हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट की मानें तो उसके दाहिने पैर में लंबे समय से दर्द है। इसकी वजह से उसे चलने फिरने में परेशानी है। इसके लिए उसने रेडियोग्राफी रिपोर्ट अदालत में पेश की है। पीएनबी स्कैम में जांच का सामना कर रहे मेहुल चोकसी ने पेट का अल्ट्रासाउंड भी अदालत में पेश किया है।

PunjabKesari

सफर करने से किया इंकार
मेहुल चोकसी ने डॉक्टरों के टेस्ट रिपोर्ट का हवाला देकर कहा है कि डॉक्टरों ने खराब सेहत देखते हुए उसे कहा है कि वो एंटीगुआ में लगातार मेडिकल सुपरविजन में रहे और किसी तरह का सफर न करे। मेहुल चोकसी की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने उसकी हॉर्ट सर्जरी की है और उसे स्टेंट (Stents) लगाया गया है। मेहुल चोकसी ने अपने एमआर एंजियोग्राम की रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की है।

PunjabKesari

अदालत में पेश किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने मेहुल चोकसी की ब्रेन एमआरआई देखने के बाद कहा है कि उसे 3 से लेकर 4 महीने तक सफर करने से बचना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल चोकसी को मोटापे की बीमारी है और उसका मोटापा लेवल-थ्री स्तर तक पहुंच चुका है। इसके अलावे वह हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी, डायबिटीज से भी जूझ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News