अमीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर फिसले एलन मस्क, जानिए कौन-कौन पहुंच गया उनसे आगे

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 05:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे बड़े रईस बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को एलन मस्क को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की। जुकरबर्ग नवंबर 2020 के बाद पहली बार मस्क से आगे पहुंचे हैं। टेस्ला के सीईओ मस्क मार्च तक दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर थे लेकिन अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 48.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है जबकि जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 58.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, जुकरबर्ग 187 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जबकि मस्क 181 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। जुकरबर्ग इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अमीर हैं जबकि मस्क ने सबसे ज्यादा वेल्थ गंवाई है।

PunjabKesari

शुक्रवार के जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 5.65 अरब डॉलर की तेजी आई जबकि मस्क की नेटवर्थ में 4.52 अरब डॉलर की गिरावट आई। जुकरबर्ग 16 नवंबर 2020 के बाद पहली बार दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं। तब उनकी नेटवर्थ 105.6 अरब डॉलर थी जबकि मस्क की नेटवर्थ 102.1 अरब डॉलर थी। इस साल टेस्ला के शेयरों में 34% की गिरावट आई है और यह S&P 500 इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बन गया है। इलेक्ट्रिक वीकल्स की मांग में वैश्विक मंदी, चीन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और जर्मनी में उत्पादन संबंधी समस्याओं से कंपनी को नुकसान हुआ है। दूसरी ओर मेटा की तिमाही आय और कंपनी की एआई पहलों से कंपनी का शेयर 49% चढ़ चुका है। यह S&P 500 पर पांचवां सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर है।

PunjabKesari

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी ब्रांड कंपनी LVMH Moet Hennessy के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट 223 अरब डॉलर के साथ पहले और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 207 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 153 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं। स्टीव बालमर (147 अरब डॉलर) छठे, वॉरेन बफे (138 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (138 अरब डॉलर) आठवें, लैरी एलिसन (137 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (131 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 112 अरब डॉलर के साथ 11वें और गौतम अडानी 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 14वें नंबर पर हैं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News