टॉप 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 53,133 करोड़ रुपए बढ़ा, SBI टॉप पर

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 53,132.67 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) रही। सप्ताह के दौरान जहां टीसीएस, इन्फोसिसस, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक तथा एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।

सप्ताह के दौरान एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 24,810.49 करोड़ रुपए बढ़कर 2,38,286.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में एसबीआई रहा। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 16,673.45 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6,87,123.96 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,839.5 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,68,385.54 करोड़ रुपए रहा। शुक्रवार को एक समय कारोबार के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपए को पार गया था। इस दौरान मारुति का बाजार पूंजीकरण 1,036.14 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,58,183.30 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 773.09 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,47,428.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 12,448.38 करोड़ रुपए घटकर 3,31,895.80 करोड़ रुपए पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 7,380.83 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,83,972.22 करोड़ रुपए रह गया जबकि एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,247.27 करोड़ रुपए घटकर 3,05,235.42 करोड़ रुपए पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,147.26 करोड़ रुपए घटकर 3,41,064.80 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी बैंक का 324.62 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,22,420.61 करोड़ रुपए रह गया। शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले नंबर पर रही। उसके बाद क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 76.57 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ से 34,924.87 अंक पर पहुंच गया।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News