प्रॉपइक्विटी का मुनाफा 2023-24 में 10% बढ़कर 12 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट डेटा मंच प्रॉपइक्विटी का संचालन करने वाली कंपनी पीई एनालिटिक्स लिमिटेड ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसका संचयी शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 11.67 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष में 10.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। 

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 में कुल आय 37 प्रतिशत बढ़कर 44.17 करोड़ रुपए हो गई, जो 2022-23 में 32.3 करोड़ रुपए थी। 

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और सीईओ समीर जसूजा ने कहा, ''हमने वित्त वर्ष 2023-24 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में हमारा कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 10.4 प्रतिशत बढ़ा। हमारा कुल राजस्व भी 37 प्रतिशत बढ़कर 44.1 करोड़ रुपए रहा।'' उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया और सालाना आधार पर इसकी आय 106 प्रतिशत बढ़ी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News