डाबर का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 16.5% बढ़कर 341.22 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्लीः रोजमर्रा के इस्तेमाल के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली स्वदेशी कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16.55 प्रतिशत बढ़कर 341.22 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने कहा कि लागत में कमी तथा वितरण नेटवर्क में विस्तार की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 292.76 करोड़ रुपये रहा था। 

डाबर इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आमदनी मार्च तिमाही में 5.11 प्रतिशत बढ़कर 2,814.64 करोड़ रुपए हो गई है, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,677.80 करोड़ रुपए थी। डाबर इंडिया का कुल खर्च मार्च तिमाही में 3.67 प्रतिशत बढ़कर 2,490.43 करोड़ रुपए रहा। डाबर इंडिया की कुल आय मार्च तिमाही में 5.18 प्रतिशत बढ़कर 2,943.49 करोड़ रुपए रही है। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 6.46 प्रतिशत बढ़कर 1,811.31 करोड़ रुपए रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,701.33 करोड़ रुपए था। 

बीते वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 7.58 प्रतिशत बढ़कर 12,404.01 करोड़ रुपए रही थी, जो 2022-23 में 11,529.89 करोड़ रुपए था। डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इसके साथ ही उसकी एकीकृत आमदनी 12,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई। डाबर इंडिया का शेयर बृहस्पतिवार को बीएसई पर 4.03 प्रतिशत वृद्धि के साथ 528 रुपए पर बंद हुआ। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News