आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ 18% बढ़कर 1,070 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 06:21 PM (IST)
नई दिल्लीः आयशर मोटर्स ने शनिवार को बताया कि मार्च 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 1,070 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने इससे पिछले साल की समान अवधि में 906 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका कुल राजस्व 12 प्रतिशत बढ़कर 4,256 करोड़ रुपए हो गया। यह आंकड़ा 2022-23 की इसी तिमाही में 3,804 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 4,001 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 37 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 51 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 1,396.41 करोड़ रुपए का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।