NSE का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20% बढ़कर 2,488 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्लीः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 2,488 करोड़ रुपए रहा। एनएसई ने बयान में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय मार्च तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 4,625 करोड़ रुपए रही। एनएसई के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 90 रुपए प्रति शेयर (प्री-बोनस) लाभांश की सिफारिश की है। 

साथ ही, निदेशक मंडल ने मौजूदा एक शेयर के लिए चार बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। एकल आधार पर एनएसई का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 1,856 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,810 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल परिचालन आय मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 4,123 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,295 करोड़ रुपए थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News