भारत फोर्ज का चौथी तिमाही में मुनाफा 77% बढ़कर 227.12 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता भारत फोर्ज लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77.8 प्रतिशत बढ़कर 227.12 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 127.74 करोड़ रुपए रहा था। भारत फोर्ज लिमिटेड की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 4,164.21 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,629.05 करोड़ रुपए थी। 

चौथी तिमाही में कुल व्यय 3,843.55 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 3,469.05 करोड़ रुपए था। कंपनी के निदेशक मंडल ने आठ मई 2024 को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपए अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 6.50 रुपए का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 910.16 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 508.39 करोड़ रुपए था। परिचालन आय 15,682.07 करोड़ रुपए रही जो 2022-23 में 12,910.26 करोड़ रुपए थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News