56 हजारी होकर मुनाफावूसली का शिकार हुआ सेंसेक्स

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 02:25 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर के घटनाक्रमों को नजरअंदाज करते हुए बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार ने नए शिखर को छुते ही मुनाफावसूली का शिकार हो गया और सप्ताहांत पर गिरकर बंद हुआ और अगले सप्ताह भी बाजार में इसी तरह के उतार चढ़ाव दिखने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके मद्देनजर खुदरा निवेशकों को सचेत रहने की आवश्यकता है। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस दौरान 56 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा लेकिन सप्ताह की समाप्ति पर यह 107.97 अंक टूटकर 55329.32 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी इस दौरान 16700 अंक के स्तर को पहली बार पार किया लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 66.35 अंक गिरकर 16450.50 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में बिकवाली होने का दबाव छोटी और मझौली कंपनियों पर भी दिखा और बड़ी कंपनियों की तुलना में इनमें अधिक बिकवाली हुई। 

बीएसई का मिडकैप 261.17 अंक फिसलकर 22679.87 अंक पर और स्मॉलकैप 597.09 अंक लुढ़ककर 25758.11 अंक पर रहा। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अभी कोई विशेष कारक नहीं दिख रहा है। कोविड के डेल्टा वैरियंट को लेकर थोड़ी आशंका है लेकिन शेयर बाजार पर इसका कोई विशेष असर वैश्विक बाजार में दिख नहीं रहा है। घरेलू स्तर पर भी कोरोना के इस स्वरूप का अब तक कोई विशेष असर नहीं दिखा है जिससे अर्थव्यवस्था में तीव्र सुधार की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही देश के अधिकांश हिस्से में मानसून भी प्रगति भी अच्छी रही है और खरीफ फसल की बुआई भी बेहतर है। 

इसके मद्देनजर आगे ग्रामीण क्षेत्रों से भी मांग आने की संभावना प्रबल होती जा रही है जिससे रोजमरर की उपभोक्ता वस्तुओं के साथ ही टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं और वाहनों विशेषकर दोपहिया और ट्रेक्टरों की मांग आने का अनुमान है। इसके मद्देनजर इन समूहों में लिवाली हो सकती है। इसके साथ ही तेल और गैस के साथ ही बैकिंग, वित्त, आईटी, टेलीकॉम और टेक समूहों में भी लिवाली हो सकती है। उनका कहना है कि जिस तरह से बीते सप्ताह बाजार में उतार चढ़ाव देखा गया है वैसा ही रूख अगले सप्ताह भी दिख सकता है। इसलिए रिटेल निवेशकों का बाजार में सचेत रहने की जरूरत है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News