वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में दिखा जोश, सेंसेक्स 655 और निफ्टी 203 अंक उछला

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय शेयर बाजार के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में जोश दिखा। बाजार में चौतफा खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 655 अंकों के उछाल के साथ 73,651 अंकों औरएनएसई निफ्टी 203 अंकों के उछाल के साथ 22,327 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी बैंक में भी आज के सत्र में तेजी देखी गई और यह 238 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,075 अंक पर बंद हुआ। 

एनएसई पर आज बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। हालांकि, लार्ज के मुकाबले मिड और स्मॉल कैप शेयरों में कम खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 238 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,075 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 15,270 अंक पर बंद हुआ। 

गेनर्स और लूजर्स

बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एमएंडएम, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्लू स्टील, विप्रो, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी का शेयर हरे निशान में बंद हुआ है। वहीं, रिलायंस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक दबाव के साथ बंद हुआ है। 

वैश्विक बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों में मिलाजुला माहौल देखने को मिला है। टोक्यो, ताइपे, सियोल, जकार्ता और बैंकॉक के बाजारों में गिरावट देखी गई है। वहीं, हांगकांग और शंघाई के बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं। यूरोपीय बाजारों में तेजी का दौर बना हुआ है। वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजार एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल में तेजी का बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.11 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। 

बाजार में तेजी की 3 वजह

  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण।
  • विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं।
  • भारत का फोरेक्स रिजर्व बढ़ने से भी बाजार को मजबूती मिली है।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 27 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 526 अंक की बढ़त के साथ 72,996 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 118 अंक की तेजी देखने को मिली, ये 22,123 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News