Share Market Recovers: शेयर बाजार में बड़ा उलटफेर, 2 बड़ी खबरों ने पलट दी बाजार की चाल
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 03:37 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 12 जनवरी को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेज गिरावट के साथ खुले, लेकिन दोपहर बाद बाजार ने जोरदार वापसी की। सेंसेक्स अपने दिन के निचले स्तर से करीब 900 अंकों की छलांग लगाकर हरे निशान में लौट आया। इस अचानक रिकवरी के पीछे भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ी उम्मीदें और निचले स्तरों पर वैल्यू बाइंग को मुख्य वजह माना जा रहा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 301.93 अंक या 0.36% फीसदी तेजी के साथ 83,878.17 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी ने भी 106.95 अंक की छलांग लगाई और ये 25,790.25 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 715.17 अंक या 0.85 फीसदी गिरकर 82,861.07 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया था। वहीं निफ्टी भी फिसलकर 25,473.40 के स्तर तक आ गया।
बाजार की इस वापसी के पीछे दो बड़े कारण....
पहला कारण भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ा भरोसा रहा। भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर के बयान ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर सक्रिय बातचीत जारी है और इस पर अगली अहम बैठक जल्द होने वाली है। उनके इस बयान से बाजार में यह उम्मीद जगी कि ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं, जिससे दोबारा खरीदारी शुरू हो गई।
इसके अलावा सर्जियो गोर ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक से दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं। इस बयान से दोनों देशों के रिश्तों को लेकर निवेशकों की धारणा और मजबूत हुई। इसके बाद सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 600 अंकों से ज्यादा की रिकवरी करते हुए 83,450 के आसपास पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 25,670 के करीब कारोबार करने लगा।
दूसरा कारण लगातार गिरावट के बाद निचले स्तरों पर वैल्यू बाइंग रहा। पिछले सप्ताह शेयर बाजार में लगातार पांच कारोबारी दिनों तक गिरावट दर्ज की गई थी। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, संभावित अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक भू-राजनीतिक चिंताओं के चलते निवेशक सतर्क बने हुए थे। सोमवार को जब बाजार आकर्षक वैल्यूएशन पर पहुंचा, तो निवेशकों ने इसे खरीदारी का मौका माना।
खासतौर पर चुनिंदा ब्लूचिप और हैवीवेट शेयरों में हुई खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेजी से रिकवरी दर्ज की।
