लिंडा याकारिनो बनीं ट्विटर की नई CEO, एलन मस्क ने किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 06:48 AM (IST)

वाशिंगटनः एलन मस्क ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया सीईओ मिल गया है। ट्विटर की नई मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एनबीसीयूनिवर्सल की लिंडा याकारिनो होंगी। लिंडा को विज्ञापन उद्योग की अच्छी जानकारी है। 
PunjabKesari
मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “मैं ट्विटर की नई सीईओ के तौर पर लिंडा याकारिनो का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं।” उन्होंने कहा कि याकारिनो “मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा।” 
PunjabKesari
टेस्ला प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी। मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं। 

कौन है लिंडा याकारिनो
लिंडा याकारिनो फिलहाल NBC Universal के ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरमैन हैं। मीडिया इंडस्ट्री में याकारिनो एक नामी चेहरा हैं। वह पिछले 20 साल से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ जुड़ी हुई हैं और कई लीडरशिप रोल्स निभा चुकी हैं। फिलहाल वो एनबीसी यूनिवर्सल की ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप बिजनेसेस की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इससे पहले लिंडा ने दूसरे कई बड़े पदों पर भी काम किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News