HDFC Bank का बड़ा ऐलान, इतिहास में पहली बार निवेशकों को देगा बोनस शेयर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 01:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के शेयर आज सुर्खियों में हैं क्योंकि बैंक के बोर्ड ने 19 जुलाई 2025 को होने वाली बैठक में पहली बार बोनस शेयर जारी करने और स्पेशल इंटरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर विचार करने का ऐलान किया है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह बैंक के इतिहास में निवेशकों को बोनस देने का पहला मौका होगा।
क्या है बैठक का एजेंडा?
यह बैठक पहले से ही चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल -जून 2025) के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल नतीजों को मंजूरी देने के लिए निर्धारित थी लेकिन अब इसमें बोनस शेयर और डिविडेंड से जुड़े प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। हालांकि बैंक ने अभी तक बोनस शेयर के रेश्यो या फिर डिविडेंड की प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। ये फैसला SEBI के नियमों और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन ही होगा।
शेयर का प्रदर्शन
- HDFC बैंक का शेयर आज BSE पर 0.22% की तेजी के साथ ₹2,000 पर ट्रेड कर रहा है।
- पिछले 1 साल में शेयर में 23.40%, 2 साल में 21.50%, और 3 साल में 46.57% की बढ़ोतरी हुई है।
- बीते 12 महीनों में बैंक ने ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड दिया है, जो मौजूदा कीमत पर 1.10% का डिविडेंड यील्ड दर्शाता है।
HDB Financial Services का अपडेट
हाल ही में बैंक ने अपनी सब्सिडियरी HDB Financial Services में 13.51 करोड़ शेयर, कुल ₹9,814 करोड़ मूल्य के बेचे हैं। इस बिक्री के बाद बैंक की हिस्सेदारी अब 74.19% रह गई है। HDB Financial की लिस्टिंग को बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है।