LIC ने लॉन्च की दो नई योजनाएं: अब बचत के साथ मिलेगी बेहतर सुरक्षा, जानें खास बातें

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई योजनाएं पेश की हैं: ‘नव जीवन श्री (प्लान 912)’ और ‘नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (प्लान 911)’। इन योजनाओं को शुक्रवार को एलआईसी के सीईओ और एमडी (इन-चार्ज) सत पाल भानु ने लॉन्च किया।

दोनों योजनाएं बचत और जीवन बीमा का संतुलित संयोजन प्रदान करती हैं, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ भविष्य के लिए मजबूत फंड तैयार करने का अवसर देना है।

प्लान 912: युवाओं के लिए लक्ष्योन्मुख बीमा योजना

‘नव जीवन श्री (प्लान 912)’ विशेष रूप से युवा पीढ़ी की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। यह योजना न केवल भविष्य के लिए बचत को बढ़ावा देती है, बल्कि जीवन बीमा कवर के ज़रिए अनिश्चित परिस्थितियों में परिवार को सुरक्षा भी देती है।

प्लान 911: एकमुश्त निवेश करने वालों के लिए आदर्श विकल्प

‘नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (प्लान 911)’ उन निवेशकों के लिए है जो एक बार में बड़ी राशि निवेश कर सुरक्षित फंड बनाना चाहते हैं। इस योजना में केवल एक बार प्रीमियम जमा किया जाता है और यह निश्चित अवधि तक जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान करती है।

शिक्षा, विवाह और रिटायरमेंट के लिए बेहतर विकल्प

एलआईसी की ये नई योजनाएं जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण लक्ष्यों— जैसे शिक्षा, विवाह, घर खरीदना या रिटायरमेंट— के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्षम हैं। साथ ही ये योजनाएं ग्राहकों को उनके और उनके परिवार के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने में मदद करती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News