HDFC Bank ग्राहकों को बड़ी राहत, ब्याज दरों पर लिया ये फैसला, नई दरें आज से लागू
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 04:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है, जिससे लोन की ब्याज दरें घट गई हैं। यह बदलाव 7 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है।
पहले MCLR रेंज 8.90% से 9.10% थी, जो अब 8.60% से 8.80% के बीच आ गई है। इस कदम से उन सभी ग्राहकों को फायदा होगा, जिनके लोन MCLR से जुड़े हुए हैं।
किसे होगा फायदा?
इस कटौती का असर ओवरनाइट से लेकर तीन साल तक की अवधि के लोन पर पड़ेगा, जिससे ग्राहकों की मासिक ईएमआई में सीधी राहत मिलेगी।
होम लोन ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा?
एचडीएफसी बैंक के होम लोन रेपो रेट से जुड़े होते हैं, इसलिए उन पर यह MCLR कटौती का सीधा असर नहीं होता। हालांकि, रेपो-लिंक्ड दरों पर भी राहत मिल सकती है।
7 जुलाई 2025 तक बैंक की होम लोन दरें इस प्रकार हैं:
- सामान्य ब्याज दर: 8.50% से 9.40%
- विशेष ऑफर दरें: 7.90% से 9.00%
ये दरें वर्तमान 5.50% के रेपो रेट पर आधारित हैं। ऐसे में नया होम लोन लेने की योजना बना रहे ग्राहकों को खासतौर पर फायदा मिल सकता है।