Bitcoin price: बिटकॉइन की नई उड़ान, कीमत 1,11,900 डॉलर के पार, बढ़त की बड़ी वजह क्या है?

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 10:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने बुधवार को एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर लिया। जहां एक ओर वैश्विक बाजार ट्रंप टैरिफ और भू-राजनीतिक तनावों से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन ने $1,11,988.90 (करीब ₹95.89 लाख) का उच्चतम स्तर छू लिया। इस तेजी के पीछे संस्थागत निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और जोखिम लेने की प्रवृत्ति अहम कारण मानी जा रही है। बिटकॉइन की कीमत में करीब 0.4% की बढ़त दर्ज की गई और यह अंततः $1,11,259 पर स्थिर हुई।

क्यों बढ़ रही है बिटकॉइन की कीमत?

हाल के दिनों में बड़ी-बड़ी कंपनियों और कॉर्पोरेट खजानों (Corporate Treasuries) ने बिटकॉइन में जमकर निवेश किया है। वे इसे तेजी से खरीद रहे हैं और अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं। Strategy Inc (NASDAQ: MSTR) और GameStop Corp (NYSE: GME) जैसी कंपनियों ने भी बोर्ड की मंजूरी के साथ बिटकॉइन खरीदने की घोषणा कर दी है। इससे बिटकॉइन की विश्वसनीयता में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

2025 की शुरुआत से अब तक इस डिजिटल करेंसी में 18% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इससे पता चलता है कि लोग अब इसे ज्यादा स्वीकार कर रहे हैं। बिटकॉइन की बढ़ती कीमत ने दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को भी ऊपर उठाया है। मार्केट वैल्यू के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथर की कीमत भी $2,794.95 तक पहुंच गई। क्रिप्टो से जुड़े स्टॉक्स में भी उछाल आया है। माइक्रोस्ट्रैटेजी के शेयर 4.7% बढ़कर $415.41 पर पहुंच गए। इसके को-फाउंडर माइकल सायलर हैं। वहीं कॉइनबेस ग्लोबल के शेयर 5.4% बढ़कर $373.85 पर पहुंच गए। इसका मतलब है कि क्रिप्टो मार्केट में सब कुछ अच्छा चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News