SBI का ग्राहकों को झटका, FD पर घटाई FD ब्याज दरें, नई दरें आज से लागू
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 01:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती की है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगातार तीन बार रेपो रेट में कटौती की जा चुकी है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 46 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि की एफडी ब्याज दरों में 15 आधार अंकों (0.15%) की कमी की गई है। संशोधित एफडी दरें आज यानी 15 जुलाई, 2025 से लागू हो गई हैं।
किस अवधि के लिए कितनी घटी ब्याज दरें
SBI ने सामान्य नागरिकों के लिए 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर 5.05% से घटाकर 4.90% कर दी है। 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए FD ब्याज दर 5.80% से घटाकर 5.65% कर दी है। 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए, बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.05% से घटाकर 5.90% कर दी है।
वरिष्ठ नागरिकों को भी झटका
वरिष्ठ नागरिकों के मामले में भी एफडीआई ने एफडी दरों में 15 आधार अंकों की कटौती की है। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि के FD पर ब्याज दर 5.55% से घटाकर 5.40% कर दी है। 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर 6.30% से घटाकर 6.15% कर दी गई है। 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.55% से घटाकर 6.40% कर दी है।