जेतली की ब्रिटेन यात्रा, आज से 5 दिवसीय दौरे पर निकलेंगे वित्त मंत्री

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली आज ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे और इस दौरान वह लंदन में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। श्री जेतली 25 फरवरी को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में ‘बदलता भारत: अगले दशक के लिए विजन’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 26 फरवरी को वह भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की), ब्रिटिश काउंसिल और ब्रिटेन में स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे।

इसके अगले दिन यानि 27 फरवरी को वह लंदन स्टॉक एक्सचेंज के मार्कीट ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे। यहां वह प्रमुख निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद श्री जेतली ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईवीसी) के 100 से अधिक सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इसी दिन शाम को ब्रिटेन की महारानी द्वारा बंकिघम पैलेस में आयोजित स्वागत समारोह में भी वह भाग लेंगे। श्री जेतली 28 फरवरी को ब्रिटेन के वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे। उसके बाद शाम को भारत लौटने से पहले वित्त मंत्री ब्रिटिश उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात करेंगे। ब्रिटेन की अपनी पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा को पूरा करने के बाद 1 मार्च को दिल्ली लौट आएंगें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News