IRCTC का नया ऐप लांच, टिकट बुक करना होगा आसान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2017 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने आज  एक नया टिकटिंग ऐप लांच किया है। जिसके तहत फास्ट बुकिंग के लिए पुराने एप में नए फीचर जोड़े गए हैं। इस एेप को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लांच किया है। रेलवे के एक सीनियर अफसर का कहना है कि भारतीय रेल में लाए गए इस एप का नाम  'आईआरसीटसी कनेक्ट'  रखा गया है। जिससे ई-टिकटिंग का कार्य किया जाएगा ताकि टिकट बुकिंग को पहले से तेज और आसान बनाया जा सके।

IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग को हैंडल करता है। यह ऐप पैसेंजर्स की डिमांड को ध्यान में रखकर यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है। नया ऐप नेक्सट जेनेरेन ई-टिकटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा। जो टिकटिंग वेबसाइट से सिंक्रोनाइज भी होगा। जो मौजूदा सिस्टम में उपलब्ध नहीं है।

नए ऐप में ट्रेन टिकट की सर्च करना और बुकिंग करना, रिजर्वेशन स्टेटस को चेक करना, टिकट कैंसिल करना, आने वाली आपकी यात्रा के अलर्ट भेजना जैसी कई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News