भारत की सबसे बड़ी फैक्ट्री से शुरू हुआ iPhone 17 का प्रोडक्शन

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः एप्पल का नया iPhone 17 अब भारत से बनकर दुनिया भर में पहुंचना शुरू हो गया है। मंगलवार देर रात लॉन्च हुए इस मॉडल का निर्माण बेंगलुरु स्थित फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में हो रहा है, जिसे देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन यूनिट माना जा रहा है। यह फैक्ट्री करीब 300 एकड़ में फैली है और अप्रैल 2025 से iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन कर रही थी।

फिलहाल यहां लगभग 25,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि इसकी कुल क्षमता 1 लाख कर्मचारियों की है। इस वर्कफोर्स का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा युवा महिलाओं का है, जिन्हें पिछले चार महीनों से विशेष ट्रेनिंग दी गई है। फैक्ट्री परिसर में कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे यह जगह एक मिनी सिटी जैसी बन गई है।

भारत अब एप्पल के लिए एक बड़ा प्रोडक्शन हब बन चुका है। यहां से बने iPhones अब पहले दिन से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हो रहे हैं, जबकि पहले चीन से सप्लाई की जाती थी और भारत में बने iPhones बाद में आते थे। अमेरिका में बिकने वाले करीब आधे iPhones भारत से भेजे जा रहे हैं।

iPhone 17 का उत्पादन बेंगलुरु के अलावा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की नारसापुरा और होसुर यूनिट्स, तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बदूर स्थित फॉक्सकॉन फैक्ट्री और टाटा-पेगाट्रॉन की यूनिट में भी किया जा रहा है। यह पहली बार है जब भारत की सभी सप्लायर फैक्ट्रियां नए iPhone मॉडल को लॉन्च के दिन से ही वैश्विक बाजार के लिए तैयार कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News