Share Market Rally: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल से निवेशकों को हुआ 7 लाख करोड़ का फायदा, तेजी के 5 कारण
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 01:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः लगातार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज 5 मार्च को जोरदार वापसी की। निवेशकों की निचले स्तर पर खरीदारी और एशियाई बाजारों में मजबूती के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 828 अंक उछलकर 73,817.93 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 280 अंकों की बढ़त के साथ 22,363.45 पर कारोबार कर रहा था। इस तेजी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।
सेंसेक्स पर टाटा स्टील, M&M, HCL टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, NTPC, इंफोसिस,TCS और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
शेयर बाजार में तेजी के 5 कारण.....
अमेरिका से टैरिफ राहत की उम्मीद
शेयर बाजार में तेजी के पीछे एक प्रमुख कारण अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक का बयान है। उन्होंने संकेत दिए कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में राहत दे सकता है। इससे वैश्विक व्यापार में अस्थिरता कम होने की उम्मीद बढ़ी है, जिससे बाजार को समर्थन मिला। लुटनिक ने कहा कि टैरिफ को कुछ मानकों के आधार पर समायोजित किया जा सकता है, ताकि व्यापारिक वार्ताएं लचीली बनी रहें।
एशियाई बाजारों से मिला सकारात्मक संकेत
भारतीय बाजार को आज एशियाई बाजारों से भी मजबूती मिली। चीन की नई प्रोत्साहन योजनाओं की घोषणा के बाद हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 2% तक चढ़ गया, जबकि जापान के निक्केई इंडेक्स में भी बढ़त दर्ज की गई। इन वैश्विक संकेतों ने भारतीय निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी
हालिया गिरावट के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 2% तक चढ़ गए। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि हालिया बिकवाली के बाद ये शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर आ गए थे, जिससे निवेशकों ने खरीदारी का अवसर देखा।
ब्लू-चिप स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी
टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और टीसीएस जैसे लार्ज-कैप शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी गई, जिससे ये स्टॉक्स 4% तक चढ़ गए। हालिया गिरावट के बाद निवेशकों ने इन मजबूत कंपनियों के शेयरों को तुलनात्मक रूप से सस्ते स्तरों पर खरीदा।
मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट विशाल वकील ने कहा, "कनाडा, मैक्सिको और चीन पर अमेरिकी टैरिफ नीतियों के कारण वैश्विक बाजारों में बिकवाली देखने को मिली थी लेकिन भारतीय बाजार अन्य एशियाई बाजारों की तुलना में अधिक स्थिर बना रहा। हालिया गिरावट के बाद स्मॉल-कैप शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई, जबकि मिडकैप शेयरों में भी सुधार देखा गया।"
अमेरिकी टैरिफ नीतियों से भारतीय निर्यातकों को फायदा
अमेरिका द्वारा चीन, मैक्सिको और कनाडा पर ऊंचे टैरिफ लगाने से भारतीय निर्यातकों को लाभ मिलने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय निर्यातक कृषि, इंजीनियरिंग, मशीन टूल्स, कपड़ा, रसायन और चमड़ा जैसे क्षेत्रों में अमेरिका को अधिक निर्यात कर सकते हैं।