Tata''s Most Awaited IPO: निवेशकों का इंतजार खत्म! 6 अक्टूबर को खुलेगा इस साल का सबसे बड़ा IPO
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा कैपिटल का आईपीओ जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। रिटेल निवेशकों यानी आम लोगों के लिए सब्सक्रिप्शन 6 अक्टूबर से शुरू होगा, 3 अक्टूबर को बड़े संस्थागत निवेशकों या एंकर निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होगा।
इस आईपीओ में कंपनी 21 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और मौजूदा शेयरधारक लगभग 26.58 करोड़ शेयर बेचेंगे। इससे कंपनी को नया पूंजी प्राप्त होगा, जो उसके लोन और वित्तीय सेवाओं के कारोबार को मजबूत करेगा।
टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लोन, निवेश सलाह और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का अवसर मिलेगा। टाटा समूह लिस्टिंग के बाद टाटा कैपिटल के लिए 16.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रहा है।
इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt Ltd है और कई बड़े बैंक और वित्तीय संस्थाएं बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) के तौर पर काम कर रही हैं। उम्मीद है कि एलआईसी इस आईपीओ में एंकर निवेशक के रूप में बड़ा निवेश करेगी।