2022-23 के लिए रिफंड का तेजी से निपटान करने के लिए आयकर विभाग ने की अपील

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने शनिवार को करदाताओं से पिछले वर्षों की बकाया मांगों के बारे में आयकर विभाग मिली सूचना का जवाब देने को कहा है ताकि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिफंड का तेजी से निपटान किया जा सके।

कुछ करदाताओं द्वारा सोशल मीडिया पर आयकर विभाग से पूर्व में की गई कर मांगों के बारे में सूचना मिलने के बीच विभाग ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यह करदाताओं के अनुकूल कदम है जहां करदाताओं को 'नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों' के अनुरूप अवसर प्रदान किया जा रहा है।

वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए  7.09 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इनमें से 6.96 करोड़ आईटीआर का सत्यापन किया जा चुका है, जिनमें से 6.46 करोड़ रिटर्न को प्रोसेस किया जा चुका है, जिसमें 2.75 करोड़ रिफंड रिटर्न शामिल हैं। विभाग ने कहा, 'हालांकि, कुछ मामले ऐसे हैं जिनमें करदाताओं का रिफंड बकाया है लेकिन पिछली मांगें बकाया हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News