Gold-Silver खरीदने का है प्लान तो पहले पढ़ें यह खबर, कीमत जान लग सकता है झटका
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 10:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (21 जुलाई) को दोनों की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। घरेलू वायदा बाजार में सोना 98,000 रुपए के पार चला गया है, जबकि चांदी 1,12,965 रुपए के आसपास कारोबार कर रही है। ऐसे में खरीदारी से पहले ताजा भाव जरूर चेक कर लें, वरना जेब पर भारी असर पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी चमके
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। हालांकि बाद में इनके भाव सुधर गए। Comex पर सोना 3,355.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,358.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.90 डॉलर की तेजी के साथ 3,363.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 38.42 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 38.46 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 38.57 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।