निपटाना है बैंक का कोई जरूरी काम, तो पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 05:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को आरबीआई ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि जून में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए तीन अवकाश निर्धारित किए गए हैं। ये अवकाश 15, 25 और 30 तारीख को हैं। 
 
यदि इसमें शनिवार और रविवार को भी जोड़ दिया जाए, तो कुल 9 छुट्टियां हो जाती हैं। 6, 13, 20 और 27 जून को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 12 और 26 जून को माह का दूसरा और चौथा शनिवार है।

पूरी लिस्ट
6 जून- रविवार
12 जून- दूसरा शनिवार
13 जून- रविवार
15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
20 जून- रविवार
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)
26 जून- दूसरा शनिवार
27 जून- रविवार
30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)

नोट: इस बात का ध्यान रहे कि इन सभी छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको RBI की वेबसाइट पर मिल जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News