क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट, एक सप्ताह में 8% से ज्यादा टूटा Bitcoin
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 11:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को टॉप-10 समेत ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही हैं। 11 अप्रैल, को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में सुबह 9:44 बजे तक 2.54% की गिरावट आई है। पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरावट के चलते पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.94 ट्रिलियन डॉलर आ चुका है। दोनों बड़ी करेंसीज बिटकॉइन और इथेरियम में जबरदस्त गिरावट है। टॉप करेंसीज में केवल डोजकॉइन ही सबसे कम गिरी हुई नजर आ रही है।
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से सोमवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 1.44% गिरकर $42,158.08 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन के प्राइस में 8.31% की गिरावट आई है। यही हाल इथेरियम का भी है। इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 2.52% गिरकर $3,173.53 रह गया। पिछले 7 दिनों में इसमें 9.07% की गिरावट आई है।
कौन-से कॉइन में कितना बदलाव
- डोजकॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.1464, बदलाव (24 घंटों में): -1.75%, बदलाव 7 दिनों में: +1.08%
- टेरा लूना (Terra – LUNA) – प्राइस: $87.53, बदलाव (24 घंटों में): -8.80%, बदलाव 7 दिनों में: -23.41%
- एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.7391, बदलाव (24 घंटों में): -3.42%, बदलाव 7 दिनों में: -10.97%
- शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.0000243, बदलाव (24 घंटों में): -2.01%, बदलाव 7 दिनों में: -8.88%
- बीएनबी (BNB) – प्राइस: $413.90, बदलाव (24 घंटों में): -3.05%, बदलाव 7 दिनों में: -6.63%
- कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $1.01, बदलाव (24 घंटों में): -3.45%, बदलाव 7 दिनों में: -14.06%
- सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $109.90, बदलाव (24 घंटों में): -2.69%, बदलाव 7 दिनों में: -18.87%
- एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $78.89, बदलाव (24 घंटों में): -6.49%, बदलाव 7 दिनों में: -18.23%
सबसे ज्यादा उछलने वाले कॉइन
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन्स में GOBLIN, BitDNS (DNS) और MetaDogecolony (DOGECO) शामिल रहे। GOBLIN नाम की क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1708.30% का बड़ा उछाल देखा गया है। दूसरे नंबर पर BitDNS (DNS) रही है, जिसमें 409.28% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा MetaDogecolony (DOGECO) में 185.73% का जबरदस्त उछाल आया है।