सस्ते में सोना खरीदने का शानदार मौका, 4,732 रुपए में मिलेगा 1 ग्राम Gold

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 11:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की 6वीं सीरीज की बिक्री आज यानी 30 अगस्त से शुरू हो रही है जो 3 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए इश्यू प्राइस 4,732 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो उसकी कीमत 47,320 रुपए बैठती है। हालांकि ‘ऑनलाइन’ आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए की छूट देने का फैसला किया गया है। इसका मतलब है कि ऑनलाइन सोना खरीदने पर आपको प्रति ग्राम 4,682 रुपए का पड़ेगा।

कहां खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे। बता दें कि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है।

अधिकतम चार किलोग्राम मूल्य तक का बॉन्ड खरीदने की सीमा
बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई (RBI) सरकार की ओर से जारी करता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News