Gold Price Prediction 2026: अभी है गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका! 2026 में इस लेवल तक जाएगा सोने का भाव
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 12:11 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः Gold Price Prediction 2026: गोल्ड निवेशकों के लिए यह समय बेहद खास है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों ने लगातार नई ऊंचाई छू रही हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में भी सोने की तेजी जारी रहने की पूरी संभावना है। कोटक सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक अनिंद्य बनर्जी के अनुसार, डॉलर पर निर्भरता घटने और केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड रिजर्व बढ़ाने के चलते सोने की कीमत अगले साल 5,200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। इस साल अब तक सोने में लगभग 70 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त दर्ज की जा चुकी है, जिससे यह निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर बन गया है।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों ने शुक्रवार, 26 दिसंबर को नया रिकॉर्ड बनाया दिया। सोना 4,562 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर को पर पहुंच गया। साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में करीब 70 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है, जिसे 1979 के बाद की सबसे मजबूत वार्षिक बढ़त माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: PNB के साथ ₹2,434 करोड़ का फ्रॉड, ऐसे हुआ पैसों का बड़ा खेल
Gold price prediction 2026
कोटक सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिंद्य बनर्जी के मुताबिक, कीमती धातुओं खासकर सोने को लेकर 2026 का आउटलुक पूरी तरह सकारात्मक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपने विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाने के लिए अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता घटा रहे हैं और सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे कीमतों को लगातार समर्थन मिल रहा है।
2026 में 5,200 डॉलर तक जा सकता है सोना
अनिंद्य बनर्जी का अनुमान है कि आने वाले साल में सोने की कीमत 5,200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है और इससे भी ऊपर जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मौजूदा डॉलर-रुपया विनिमय दर के हिसाब से यह कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 4,67,114 रुपए प्रति औंस बैठती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ‘डी-डॉलराइजेशन’ के दौर में प्रवेश कर रही है, जिसके चलते केंद्रीय बैंक अपने करेंसी होल्डिंग्स का एक हिस्सा घटाकर गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिमी देशों की कई वित्तीय संस्थाओं ने अब तक सोने में अपेक्षाकृत कम निवेश किया है लेकिन भविष्य में उनके गोल्ड एलोकेशन बढ़ने की संभावना है, जिससे मांग और मजबूत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Gold-Silver ने बनाया नया ऑल-टाइम हाई, चांदी ₹2,36,300 के पार, चार दिन में ₹32,250 चढ़े भाव
लॉन्ग टर्म के लिए सकारात्मक संकेत
अनिंद्य बनर्जी के अनुसार, जहां चांदी में मजबूत सट्टा मांग देखने को मिल रही है, वहीं सोना फिलहाल कीमत और समय दोनों स्तरों पर कंसॉलिडेशन के दौर में है। इसे उन्होंने लंबी अवधि के लिए सकारात्मक संकेत बताया और कहा कि अगले 12 महीनों में यही आधार सोने की कीमतों के लिए ‘लॉन्च पैड’ का काम करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि डॉलर के अवमूल्यन का ट्रेंड तेज होने से सोना और चांदी दोनों को समर्थन मिलेगा। अमेरिका की अर्थव्यवस्था को उन्होंने ‘के-आकार’ की अर्थव्यवस्था बताया, जहां उपभोक्ता खर्च दबाव में है, जबकि एआई और डेटा सेंटर से जुड़े निवेश ही बाजार और जीडीपी को सहारा दे रहे हैं।
घरेलू वायदा बाजार में भी रिकॉर्ड तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 1,39,940 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी का वायदा भाव मार्च 2026 डिलीवरी के लिए 2,40,935 रुपए प्रति किलोग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।
