Gold Silver Price 22 December: सोने-चांदी की ऊंची छलांग, नई ऊंचाई पर पहुंचा 1kg चांदी का भाव

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:35 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी की कीमतों में आज (22 दिसंबर) भी तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर सोमवार सुबह सोने का भाव 1.01 फीसदी या 1359 रुपए की बढ़त के साथ 1,35,555 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। MCX पर चांदी का भाव 2.72 फीसदी या 5,661 रुपए की बढ़त के साथ 2,14,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान

  • सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।
  • कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News