सरकार जल्द ही सीनियर सिटीजन्स को दे सकती है राहत भरी खबर, हेल्थ इंश्योरेंस पर घटेगी GST दर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 03:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार जल्द ही सीनियर सिटीजन्स के लिए राहत भरी खबर ले कर आ सकती है। सूत्रओं के अनुसार, सीनियर सिटीजन्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी को कम कर सकती है। वित्त मामलों की स्थायी समिति ने स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी घटाने की सिफारिश की है। जीएसटी की दर 18 से घटाकर 12% की जा सकती है। बीमा कंपनियां और स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता जीएसटी कटौती पर जोर दे रहे हैं। 7 अक्टूबर को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की होने वाली बैठक में इस बात पर फैसला हो सकता है। अगर जीएसटी में कटौती की गई तो इससे सीनियर सिटीजन्स को काफी राहत मिलेगी।
आपको बतां दे कि जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में इंश्योरेंस पर जीएसटी को लेकर चर्चा संभव है। साथ ही जानकारी है कि ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर भी चर्चा हो सकती है।