दिसंबर में GST Collection 6% बढ़कर ₹1.75 लाख करोड़ पहुंचा
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 03:27 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः सरकार ने गुरुवार को बताया कि दिसंबर महीने में देश का सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह 6.1 प्रतिशत बढ़कर ₹1.75 लाख करोड़ हो गया। यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जीएसटी संग्रह में यह बढ़ोतरी आर्थिक गतिविधियों में मजबूती और बेहतर कर अनुपालन का संकेत है। मजबूत टैक्स कलेक्शन से केंद्र और राज्य सरकारों की राजस्व स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है.....
