HDFC Bank ने घटाई MCLR, सस्ते होंगे लोन, 7 जनवरी से लागू नई दरें

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 12:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है। इस फैसले से MCLR से जुड़े लोन लेने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी। बैंक ने कुछ चुनिंदा लोन टेन्योर पर 5 बेसिस पॉइंट (bps) तक की कटौती की है। संशोधित दरें 7 जनवरी 2026 से लागू हो चुकी हैं। कटौती के बाद HDFC बैंक की MCLR दरें अब 8.25% से 8.55% के बीच हो गई हैं।

किन टेन्योर पर कितनी घटी MCLR

  • ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR: 8.30% से घटकर 8.25%
  • 3 महीने की MCLR: 8.35% से घटकर 8.30%
  • 6 महीने की MCLR: 8.40% (कोई बदलाव नहीं)
  • 1 साल की MCLR: 8.45% से घटकर 8.40%
  • 2 साल की MCLR: 8.50% (स्थिर)
  • 3 साल की MCLR: 8.55% (स्थिर)

क्या है MCLR?

MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिस पर बैंक किसी खास लोन को देता है। इसे RBI ने साल 2016 में लागू किया था, ताकि ब्याज दरों में पारदर्शिता बढ़ाई जा सके। HDFC बैंक की मौजूदा बेस रेट 8.90% है, जबकि बेंचमार्क PLR (BPLR) 17.40% प्रति वर्ष है, जो 19 सितंबर 2025 से प्रभावी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News