ग्राहकों को बड़ी राहत, CNG-PNG के दाम घटे
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 02:03 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः आम उपभोक्ताओं और वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। अडानी समूह और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटालएनर्जीज के संयुक्त उद्यम अडानी टोटाल गैस लिमिटेड (ATGL) ने कई बाजारों में सीएनजी और घरेलू पाइप से मिलने वाली प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमतों में कटौती की है। कंपनी के अनुसार, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में अधिकतम ₹4 तक की कमी की गई है।
कंपनी ने बताया कि यह कटौती पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा किए गए ऐतिहासिक टैरिफ सुधार के बाद संभव हो सकी है। इन सुधारों के तहत गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को सुव्यवस्थित किया गया है, जिससे सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की लागत में कमी आई है और इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को दिया गया है।
क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग कटौती
ATGL के मुताबिक, कीमतों में कटौती अलग-अलग ट्रांसपोर्टेशन जोन के हिसाब से की गई है।
गुजरात और उससे सटे मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र क्षेत्र
- CNG: 0.50 से ₹1.90 प्रति किलोग्राम सस्ती
- PNG: अधिकतम ₹1.10 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-एनसीआर, उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के उत्तर प्रदेश क्षेत्र
- CNG: 1.40 रुपए से ₹2.55 प्रति किलोग्राम तक सस्ती
- PNG: 1.10 रुपए से ₹4.00 प्रति SCM तक की कमी
Torrent Gas ने भी दी राहत
शहरी गैस वितरण कंपनी Torrent Gas ने भी शुक्रवार को अपने परिचालन क्षेत्रों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने CNG की खुदरा कीमत में ₹3.50 प्रति किलोग्राम तक और घरेलू PNG में ₹2 प्रति SCM तक की कमी की है।
Torrent Gas ने बयान में कहा कि इस कटौती के बाद सीएनजी, पेट्रोल की तुलना में करीब 43% तक सस्ती हो जाएगी। यह राहत राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जुड़े Torrent Gas के सभी परिचालन क्षेत्रों में लागू होगी।
उपभोक्ताओं को सीधा फायदा
CNG और PNG की कीमतों में इस कटौती से न केवल वाहन चालकों का ईंधन खर्च घटेगा, बल्कि घरेलू रसोई गैस खर्च में भी राहत मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे स्वच्छ ईंधन को अपनाने को और बढ़ावा मिलेगा।
