Gold rate Down: गिर गए सोने के भाव, चांदी ने पकड़ी रफ्तार, जानें 17 जुलाई को क्या है लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:26 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज गुरुवार (17 जुलाई) को गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वालों को राहत मिली है। सोने की कीमत में आज 0.32 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखे जाने के समय 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 97,475 रुपए पर थी। चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी में तेजी जारी है। चांदी 1,11,891 रुपए प्रति किग्रा पर है।
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 500 रुपए गिरकर 98,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए गिरकर 99,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपए की गिरावट के साथ 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।