एक महीने के शीर्ष से फिसला सोने का भाव, खरीदने से पहले चेक करें रेट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्लीः सोने और चांदी की कीमतों में भी आज नरमी देखी जा रही है। ग्लोबल मार्केट में आए उतार-चढ़ाव का आज भारतीय वायदा बाजार पर भी असर दिख रहा है। चांदी का भाव आज 58 हजार से नीचे उतर आया। इससे पहले सोने का भाव एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 75 रुपए गिरकर 51,351 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,250 रुपए के स्तर पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग बढ़ने से जल्द ही कीमत 51,300 के पार चली गई। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.15 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
चांदी में भी बड़ी गिरावट
सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट दिख रही है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी की वायदा कीमत 395 रुपए गिरकर 57,931 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई. इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 58,261 रुपए के भाव पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी की वजह से कीमत 58 हजार से नीचे आ गई। चांदी अभी पिछले बंद भाव से 0.68 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है।
ग्लोबल मार्केट में दिखा उतार-चढ़ाव
ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,774.04 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.09 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, चांदी की हाजिर कीमत में आज गिरावट दिख रही और यह 20.2 डॉलर प्रति औंस के भाव बिक रहा। चांदी आज अपने पिछले बंद भाव से 0.68 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रही।