सोना हुआ सस्‍ता, चांदी पहुंची 63 हजार के पार, चेक करें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 11:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अंतराष्‍ट्रीय बाजार में आज, गुरुवार 1 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट खूब तेजी लिए हैं। वहीं, भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी के भाव में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.03 फीसदी टूट गया है। वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी में 1.85 फीसदी की जोरदार तेजी आई है।

गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 18 रुपए गिरकर 52,462 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में तेजी देखी जा रही है। चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 1,150 रुपए बढ़कर 63,390 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जबरदस्‍त उछाल

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव आज सरपट दौड़े हैं। सोने का हाजिर भाव आज 1.51 फीसदी चढ़कर 1,775.25 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज 5.14 फीसदी उछलकर 22.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News