Why Gold-Silver Prices Hike: सोने-चांदी की ऊंची छलांग, 10g Gold 1.50 लाख के पार, कीमतों में क्यों आया इतना तेज उछाल?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 03:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों ने इतिहास रच दिया। सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने के बीच MCX पर सोना और चांदी दोनों ही जबरदस्त तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। फरवरी डिलीवरी वाला सोना दोपहर करीब 2:30 बजे 4,300 रुपए से ज्यादा की उछाल के साथ 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया। खबर लिखे जाने तक सोने में 3 फीसदी से अधिक की मजबूती दर्ज की जा चुकी थी।

वहीं चांदी ने भी निवेशकों को चौंका दिया। मार्च डिलीवरी वाली चांदी में 17,500 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और यह 3.27 लाख रुपए प्रति किलो के पार कारोबार करती नजर आई। दोपहर तक चांदी में 5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार बढ़त दर्ज की गई।

क्यों आई सोना-चांदी में इतनी तेज उछाल?

सोने और चांदी की कीमतों में इस तेज उछाल की सबसे बड़ी वजह अमेरिका और यूरोप के बीच संभावित व्यापार युद्ध की आशंकाएं हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाने की धमकियों ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है। खासतौर पर ग्रीनलैंड को खरीदने के प्रस्ताव पर यूरोपीय देशों के विरोध के बाद ट्रंप द्वारा टैरिफ की चेतावनी दिए जाने से निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोना-चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर तेजी से बढ़े।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार रही। एशियाई कारोबार के दौरान COMEX पर चांदी 94.74 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोना भी 4,670 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब कारोबार करता दिखा, जो इसके अब तक के उच्चतम स्तर के बेहद नजदीक है। एएफपी के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति लगातार मजबूत हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News