Gold Price Down 20 January: सोमवार को सोना खरीदने का है प्लान तो पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 10:25 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले सप्ताह सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना खरीदने वालों को रहात मिली है। सोने की कीमत में गिरावट आई है। जबकि चांदी में तेजी आई है। आज यानि 20 जनवरी, 2025 को MCX पर सोने का वायदा भाव (Gold Price) 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 78,939 रुपए जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.14 फीसदी बढ़त के साथ 91,731 रुपए पर है।

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 700 रुपए उछलकर 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गई थी। बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 81,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपए बढ़कर 81,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। शुक्रवार को चांदी की कीमत 500 रुपए घटकर 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले साल 31 अक्टूबर को स्थानीय बाजारों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 82,400 रुपए और 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। 

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया

बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News