Gold all-time High: सोने ने किया 94,000 का लेवल क्रॉस, MCX पर चेक करें क्या है लेटेस्ट प्राइस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहा सोना आज भी नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया है। आज सोने की कीमत 94,000 के लेवल को क्रॉस कर गई हैं। MCX पर सोने का भाव 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 94,320 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 94,921 रुपए प्रति किग्रा पर है।

मंगलवार को राजधानी में सोने की कीमत

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 50 रुपए बढ़कर 96,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपए गिरकर 96,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपए बढ़कर 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 95,950 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 

इस बीच, ताजा औद्योगिक मांग के कारण चांदी की कीमत 2,500 रुपये बढ़कर 97,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी 500 रुपए की गिरावट के साथ 95,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 13.67 डॉलर या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 3,224.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
2. कीमत क्रॉस चेक करें
3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News