Hike Gold Price 30 January: आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, MCX पर 81000 के पार पहुंचा 10 ग्राम Gold का भाव

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 10:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार (30 जनवरी) को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी जारी है। MCX पर आज सोने का भाव 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 81,011 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कामत 0.57 फीसदी बढ़त के साथ 92,390 रुपए पर है।

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया

बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News