10g Gold Rate on MCX: सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, all time high बनाने के बाद आज इतना है गोल्ड का भाव
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:23 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः आल टाइम हाई बनाने के बाद आज सोने-चांदी के वायदा कारोबार में सुस्ती देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव मंगलवार (16 दिसंबर) को गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,33,805 रुपए, जबकि चांदी के भाव 1,96,401 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। कल सोने ने 1.35 लाख रुपए के लेवल को क्रॉस कर लिया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लुढ़के सोना-चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,334.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,335.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 23.50 डॉलर की गिरावट के साथ 4,311.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 64.11 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 63.58 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.88 डॉलर की गिरावट के साथ 63.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने इस साल 65.08 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।
