सस्ता हो गया सोना-चांदी, फटाफट चेक करें नए रेट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 02:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। घरेलू बाजार में आज सोने-चांदी की कीमतें सपाट वैश्विक दरों पर सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी वायदा सोने का दाम 0.17 फीसदी प्रति 10 ग्राम गिर गया। जबकि मार्च वायदा चांदी की कीमत 0.14 फीसदी प्रति किलोग्राम लुढ़क गई। पिछले सत्र में सोना सपाट रहा था जबकि चांदी 0.5 फीसदी गिर गई थी।

वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतें मजबूत अमेरिकी डॉलर और हायर यूएस ट्रेजरी यील्ड्स के चलते सीमित दायरे में। इसके चलते इसकी सुरक्षित-हेवन डिमांड पर असर पड़ा। हाजिर सोना थोड़ा बदलकर 1,778.79 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 22.31 डॉलर प्रति औंस रह गई।

सोने और चांदी के नए रेट्सृ
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को फरवरी वायदा सोने का भाव 82 रुपए टूटकर 47,832 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं मार्च वायदा चांदी की कीमत 78 रुपए फिसलकर 61,192 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

सर्राफा बाजार में सोने का भाव
सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई थी। दिल्ली में सोना 29 रुपए की तेजी के साथ 46,974 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी 149 रुपए की गिरावट के साथ 60,137 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोने की कीमतें कोमैक्स ट्रेंडिग पर स्पॉट गोल्ड प्राइसेज के साथ कमजोर ट्रेड कर रही हैं। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं को रखने वाले खरीदारों के लिए सोने की लागत बढ़ाता है, जबकि हायर यील्ड्स बुलियन की अवसर लागत को बढ़ाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News