फिर उछला सोना-चांदी, जानें 10 ग्राम सोने की कीमत, चांदी ₹1,13,200 के पार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 10:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। आज मंगलवार (29 जुलाई) को दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी जारी है। MCX पर सोने की कीमत 97,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी 1,13,245 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है।
सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट, 500 रुपए टूटा
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते के बाद सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग कम हो गई। इससे स्टॉकिस्ट की लगातार बिकवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई और यह 500 रुपए की गिरावट के साथ 98,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना शनिवार को 600 रुपए की गिरावट के साथ 98,520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, व्यापार आशावाद और मज़बूत अमेरिकी डॉलर के बीच तेज़ड़िये सतर्क रहे और सोने की कीमत स्थिर बनी रही। गांधी ने कहा कि शुल्क संबंधी चिंताओं में कमी के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग घटने के कारण पिछले सप्ताह सर्राफा की कीमतों में गिरावट आई। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के साथ तनाव को कम करके अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर बाजार की चिंताओं को कम किया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘दोनों कारकों ने अमेरिकी डॉलर में वृद्धि में योगदान दिया, जो लगातार तीसरे दिन बढ़ा है और कीमती धातुओं की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।''