इस IPO का GMP 1560 रुपए पर पहुंचा, आज होगा शेयरों का आवंटन
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 02:07 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः वारी एनर्जीस (Waaree Energies) के लिए सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों को आज शेयर अलॉट किए जाएंगे। सोमवार 21 अक्टूबर को खुला ये आईपीओ बुधवार, 23 अक्टूबर को बंद हो गया। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों को छप्परफाड़ सपोर्ट मिला। वारी एनर्जीस के आईपीओ को कुल 79.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा QIB ने 215.03 गुना सब्सक्राइब किया जबकि रिटेल इंवेस्टर्स ने 11.27 गुना सब्सक्राइब किया।
IPO से 4,321.44 करोड़ रुपए जुटा रही है कंपनी
वारी एनर्जीस ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 1427 से 1503 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस आईपीओ के जरिए कुल 4,321.44 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। इसमें 3,600.00 करोड़ रुपए के 2,39,52,095 नए शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि कंपनी के प्रोमोटर्स 721.44 करोड़ रुपए के 48,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी करेंगे।
28 अक्टूबर को शेयर मार्केट में लिस्ट होगी कंपनी
ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। आज शेयरों के अलॉटमेंट के बाद शुक्रवार, 25 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और फिर आखिर में सोमवार, 28 अक्टूबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।
ग्रे मार्केट में मची कंपनी के शेयरों की धूम
वारी एनर्जीस को निवेशकों से मिले छप्परफाड़ रिस्पॉन्स की वजह से ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की धूम मची हुई है। शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ट्रैक करने वाली वेबसाइट के मुताबिक आज यानी गुरुवार, 24 अक्टूबर को वारी एनर्जीस के शेयरों का जीएमपी प्राइस 1560 रुपए (103.79 प्रतिशत) चल रहा है। बताते चलें कि बुधवार को भी वारी एनर्जीस के शेयरों का जीएमपी प्राइस 1560 रुपए ही था। कंपनी के शेयरों के लिए ये अभी तक का सबसे ज्यादा प्रीमियम है।