NSE IPO का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर, SEBI चेयरमैन ने दी अहम जानकारी

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बहुप्रतीक्षित आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने इस संबंध में अहम जानकारी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियामक निकाय एनएसई के आईपीओ से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से काम कर रहा है और जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

सेबी की प्राथमिकता: आम जनता के हित

पांडेय ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कॉमर्शियल हित आम जनता के हितों पर हावी न हों। यह नियामक की ज़िम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत ने एक ऐसा मॉडल अपनाया है जिसमें लाभ कमाने वाली संस्थाएं स्वयं शेयर बाजार बन गई हैं, ऐसे में निष्पक्षता बनाए रखना ज़रूरी है।

IPO योजना आठ साल से लंबित

एनएसई की लिस्टिंग की योजना साल 2016 से ही अटकी हुई है। इस साल एनएसई ने सेबी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए दोबारा आवेदन किया था लेकिन कुछ पुराने और लंबित मुद्दों के चलते सेबी की मंजूरी अब तक नहीं मिल पाई है।

सेबी की आंतरिक समिति कर रही समीक्षा

सेबी ने एनएसई के आईपीओ प्रस्ताव की जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है। इस समिति को एनएसई से जुड़े सभी मसलों का विस्तृत मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेबी की चिंताओं में प्रमुख प्रबंधन को दिया जाने वाला मुआवजा, समाशोधन निगम (Clearing Corporation) में बहुलांश स्वामित्व, और को-लोकेशन विवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं।

जल्द होगा समाधान

जब सेबी चेयरमैन से समाधान की समयसीमा पूछी गई, तो उन्होंने कहा, “हम जल्द से जल्द इन मुद्दों का हल निकालना चाहते हैं।” इससे संकेत मिलता है कि एनएसई आईपीओ की राह अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News