घोसन के मुकदमे की सुनवाई अगले साल तक टलने की संभावना

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 06:22 PM (IST)

तोक्योः निसान मोटर्स के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन के मुकदमा की सुनवाई अगले साल तक टल सकती है। शनिवार को स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार उन पर इसी साल मुकदमा चलाए जाने के संकेत नहीं है। पहले यह मुकदमा इस साल सितंबर में शुरू होने की संभावना थी। घोसन वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं। उन पर कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी करने, अपनी आय को कम दिखाने और निसान के कोष का निजी इस्तेमाल करने समेत चार मुख्य आरोपों को लेकर मुकदमा चलाया जाना है। 

खबरों में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तोक्यो जिला अदालत ने मुकदमे चलाए जाने से पहले दोनों पक्षों के वकीलों के साथ बैठक में सुनवायी की शुरुआत सितंबर में करने की संभावना जताई थी। क्योडो न्यूज की खबर के मुताबिक अदालत ने शुक्रवार को दोनों वकीलों को सूचित किया कि वह इस सुनवाई को शुरू करने के लिए नया समय तय करेगी। इससे संकेत मिलता है कि यह सुनवायी इस साल शुरू नहीं होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News