Foxconn कर रही 8800 करोड़ रुपए का निवेश, 14 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 11:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन कर्नाटक में 8,800 करोड़ रुपए के निवेश से सप्लीमेंट्री प्लांट लगाएगी। कर्नाटक के उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने बताया कि यह प्लांट राज्य के देवनहल्ली इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट रीजन (ITIR) में लगाया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस सिलसिले में फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (एफआईआई) के CEO ब्रैंड चेंग और अन्य प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। पाटिल ने कहा कि इस निवेश प्रस्ताव के तहत फॉक्सकॉन की सहयोगी एफआईआई ने 8,800 करोड़ रुपए के निवेश की योजना रखी है। इससे 14,000 नौकरियां सृजित होंगी।

परियोजना के लिए करीब 100 एकड़ भूमि की जरूरत होगी। एफआईआई, फोन के लिए जरूरी उपकरण बनाने के अलावा स्क्रीन और बाहरी कवर का भी निर्माण करेगी। यह देवनहल्ली (ITIR) में असेंबली यूनिट के पूरक प्लांट के रूप में काम करेगा। 

गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि वह इस प्रोजेक्ट को किसी भी तरह से गवाना नहीं चाहती। वह पूरा प्रयास करेगी कि बातचीत के जरिए इस प्रोजेक्ट की राह में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। इस साल फॉक्सकॉन और उसकी सहायक कंपनियों की ओर से कर्नाटक को दिया गया यह दूसरा इन्वेस्टमेंट प्रपोजल है। कंपनी ने इसी साल मार्च में एक फोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल रीजन को चुना है, यहां कंपनी 8,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी। इस यूनिट के प्रोपोज्ड इन्वेस्टमेंट के साथ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अप्रैल 2024 से चालू होने की उम्मीद है।

परियोजना के लिए करीब 100 एकड़ भूमि की जरूरत होगी। एफआईआई, फोन के लिए जरूरी उपकरण बनाने के अलावा स्क्रीन और बाहरी कवर का भी निर्माण करेगी। यह देवनहल्ली (ITIR) में असेंबली यूनिट के पूरक प्लांट के रूप में काम करेगा। गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने इस बात के संकेत दे दिये थे कि वह इस प्रोजेक्ट को किसी भी तरह से गवाना नहीं चाहती। वह पूरा प्रयास करेगी कि बातचीत के जरिए इस प्रोजेक्ट की राह में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए।

इस साल फॉक्सकॉन और उसकी सहायक कंपनियों की ओर से कर्नाटक को दिया गया यह दूसरा इन्वेस्टमेंट प्रपोजल है। कंपनी ने इसी साल मार्च में एक फोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल रीजन को चुना है, यहां कंपनी 8,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी। इस यूनिट के प्रोपोज्ड इन्वेस्टमेंट के साथ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अप्रैल 2024 से चालू होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News