नेस्ले इंडिया का लाभ मार्च तिमाही में 6.5% घटकर 873.46 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः मैगी, नेस्कैफे जैसे उत्पाद बनाने वाली नेस्ले इंडिया लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 6.5 प्रतिशत घटकर 873.46 करोड़ रुपए रहा। नेस्ले इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 934.17 करोड़ रुपए था। नेस्ले इंडिया का उत्पादों की बिक्री से आय मार्च तिमाही में 3.67 प्रतिशत बढ़कर 5,447.64 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 5,254.43 करोड़ रुपए थी। कंपनी का मार्च तिमाही में कुल खर्च 4,307.76 करोड़ रुपए रहा। 

नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 2024-25 की मार्च तिमाही में 4.24 प्रतिशत बढ़कर 5,234.98 करोड़ रुपए रही, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 5,021.61 करोड़ रुपए थी। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘इस तिमाही में पेय पदार्थ और कन्फेक्शनरी में दहाई अंक की वृद्धि हुई है... हमारी घरेलू बिक्री 5,235 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई, जो किसी भी तिमाही में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News