HUL का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 3.35% घटकर 2,457 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्लीः दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3.35 प्रतिशत घटकर 2,475 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 2,561 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

हालांकि, मार्च तिमाही में उत्पाद बिक्री से राजस्व 2.68 प्रतिशत बढ़कर 15,416 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 15,013 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही में एचयूएल का कुल खर्च 3.12 प्रतिशत बढ़कर 12,478 करोड़ रुपए रहा। कुल आय 3.48 प्रतिशत बढ़कर 15,979 करोड़ रुपए हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एचयूएल का शुद्ध लाभ 3.78 प्रतिशत बढ़कर 10,671 करोड़ रुपए हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 में यह 10,282 करोड़ रुपए था। 

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल आय 2.28 प्रतिशत बढ़कर 64,138 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 62,707 करोड़ रुपए थी। एचयूएल के सीईओ और प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 में हमारा कारोबार 60,000 करोड़ रुपए को पार कर गया, जिसमें दो प्रतिशत की बिक्री वृद्धि हुई....।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News