शेयर बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 19800 के करीब
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते बुधवार को घरेलू बाजार सपाट खुला। BSE सेंसेक्स हल्की मजबूती के साथ 66000 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी 19,800 के पास कारोबार कर रहा है। निफ्टी में BPCL का शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है जबकि हिंडाल्को में 1% की गिरावट दर्ज की जा रही है। बाजार पर दबाव बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर से पड़ रहा। वहीं ऑटो, FMCG और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही। कल BSE सेंसेक्स 275 अंक चढ़कर 65,930 पर बंद हुआ था।